Indian team is currently on West Indies tour, and has already clinched 3 match T20I series. Now both teams will clash in 3 match ODI series with first match to be played on 8th August in Guyana. Many youngsters were included in Indian T20 squad given that T20 World Cup will be held next year. However, there is no big ODI tournament in near future and Indian Captain Virat Kohli also asserted that it will be too early to think about World Cup 2023. The good performers from the T20I series will be hoping to repeat such performance in ODI series as well. West Indies have got plenty of big hitters in their squad and they will be hoping to bring their best in the ODI series.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार 8 अगस्त को गयाना में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2019 के बाद ये टीम इंडिया की पहली वनडे सीरीज है, और ऐसे में टीम इसमें जीत से आगाज करना चाहेगी। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया था, लेकिन वनडे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। वनडे फॉर्मेट के लिए फिलहाल आगे कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं है, और भारतीय कप्तान विराट कोहली भी कह चुके हैं की अभी से वर्ल्ड कप 2023 के बारे में सोचना सही नहीं है।
#INDvsWI #ODI #ViratKohli #IndiavsWestIndies